हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई। हापुड़ में लेखपाल के निलंबन के बाद आत्महत्या करने से उपजे विवाद को लेकर हरदोई जनपद के सभी पांचों तहसीलों के लेखपालों ने कार्य बहिष्कार किया। लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी हापुड़ के कथित दमनात्मक रवैये और उत्पीडनकारी कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है। इस संबंध में लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित कर ज्ञापन भेज कर उत्पीडन रोकने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष एश्वर्य प्रकाश मिश्र ने बताया लेखपाल द्वारा आत्महत्या करना दर्शाता है , लेखपाल किस माहौल में काम कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और अन्य मंचों पर कुछ अधिकारियों द्वारा लेखपालों को अपमानित करने व मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेखपाल संघ ने तहसीलों पर मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मृतक आश...