गिरडीह, जनवरी 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स पर काम कर रहे 650 कर्मियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन कर कर्मियों ने 7 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की। कहा कि वे विभाग में बालाजी डिटेक्टिव फ़ोर्स और शिवा प्रोटेक्शन फ़ोर्स कंपनी से बहाल हैं। मासिक मानदेय, ईपीएफ़ में गड़बड़ी सहित 7 सूत्री मांगों के लिए अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं। कहा कि 10 दिसंबर और 24 दिसंबर को डीसी, सिविल सर्जन, एसडीएम गिरिडीह और जिले के सभी 12 प्रखंड प्रभारी सह चिकित्सा प्रभारी को मांग सम्बंधित आवेदन दिया गया। लेकिन आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण 06 जनवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 07 जनव...