संभल, मई 1 -- चन्दौसी बार एसोसिएशन के बैनर तले मोहम्मद नजर कुरैशी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें सीजेएम कोर्ट के कार्य बहिष्कार के दौरान न्यायायल परिसर में आरआरएफ फोर्स लगाए जाने पर अधिवक्ताओं के कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, लेकिन अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए न्यायायल परिसर में आरआरएफ फोर्स को लगाया गया है। इससे यह साफ होता है कि सीजेएम संभल के व्यवहार में अधिवक्ताओं के प्रति कोई बदलाव नहीं होगा। सचिव सचिन गोयल ने कहा कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि सीजेएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहेगा। बैठक में राजेश कुमार सिंह, राजेश यादव, विनोद कुमार सिंह, विनय ...