लखनऊ, मार्च 28 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते शुक्रवार को अदालती कामकाज प्रभावित रहा। अधिवक्त दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की संस्तुति को राष्ट्रपति ने मानते हुए जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने संबधी शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसके बाद अधिवक्ताओं का विरोध और तेज होने की संभावना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले से ही अनिश्चितकालीन बहिष्कार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ही उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस अरिदंम सिन्हा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की संस्तुति भी मान ली है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के दूसरे जस्टिस चंद्रधारी सिंह को भी व...