बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने जिले के 14 ब्लॉकों में शुक्रवार को धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। धरने के बाद ग्राम सचिवों ने सरकारी ह्वाट्सएप से लेफ्ट हो गए। उनका कहना है कि मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन की मुख्य ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करना है। समन्वय समिति पदाधिकारी अमरनाथ गौतम और अरुणेश पाल ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी उनके कार्य को प्रभावित करेगा। धरने के बाद मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सचिवों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में ग्राम सचिव रीढ़ की भूमिका निभाते हैं। अब सचिवों को ग्राम पंचायत में ऑ...