सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं की बैठक में लिया निर्णय लंभुआ, संवाददाता। मंगलवार को लंभुआ तहसील परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ के बाद बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुरुवार से कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं की बैठक के बाद बार अध्यक्ष रामसागर पाठक ने बताया कि एसडीएम गामिनी सिंगला का कार्य व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बार और बेंच के बीच वे सामंजस्य बनाना जानती ही नहीं। एसडीएम अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार करती हैं इसके अलावा न्यायिक प्रक्रिया का पालन भी नहीं करती हैं। उनके कार्य व्यवहार से अधिवक्ता ही नहीं वादकारी भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार से एसडीएम न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता धरना प्रदर्श...