फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- शिकोहाबाद के नायब तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके न्यायलय के न्याययिक कार्य का बहिष्कार कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वर्तमान में नायब तहसीलदार पर न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज भी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार सरकारी मानक के अनुसार काम नही कर रहे है। अधिवक्ताओं ने 12 वें दिन भी न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । महासचिव उम्मेद बाबू ने कहा कि नायब तहसीलदार के विरूद्ध बार के पदाधिकारियों ने एसडीएम कृतिराज एसडीएम एवं डीएम से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार अनुचित फैसले दे रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि जब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ...