मऊ, मई 3 -- मधुबन। एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का कार्य वहिष्कार लगतार 16वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। तहसील पर कार्यरत पर अपनी मांगों के समर्थन में तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अपना विरोध जताया। तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के स्थानांतरण की मांग पर अड़े रहे। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। इस सम्बन्ध में एक पत्रक बीते 23 अप्रैल को अध्यक्ष कलक्ट्रेट कचहरी को दिया जा चुका है। एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरीमा का पालन नहीं किया जा रहा है। पत्रावालियों को अनियमित ढंग से विधिक प्रक्रिय...