बेगुसराय, अगस्त 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कार्य निष्पादन के मामले में खोदावंदपुर अंचल सम्पूर्ण बिहार में अव्वल आया है। बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा जुलाई महीने में की गईं बिहार के सभी अंचलों की कार्य निष्पादन की रैकिंग में खोदावंदपुर अंचल को प्रथम स्थान मिला है। इससे खोदावंदपुर अंचल के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम जनों में काफी प्रसन्नता है। लोगों ने इसका श्रेय अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी को दिया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व मटिहानी गाँव निवासी जय देव कुमार ऊर्फ सिंटू, खोदावंदपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, भाकपा नेता जागेश्वर राय, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार समेत कई लोगों ने खोदावंदपुर अंचल को ...