हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करना सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। कहा कि जो कार्यदाई संस्था कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करेगी।उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ ने जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीडीओ ने विभागवार योजनाओं की प्रगति को जांचा। साथ ही व्यय धनराशि का मूल्यांकन किया। वहीं लंबित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ ने कहा कि गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। कहा कि अधिकारी खुद क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें। ताकि योजनाओं की प्रभावशीलता क...