मधेपुरा, दिसम्बर 26 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय डाक विभाग द्वारा सहरसा डाक प्रमंडल अंतर्गत शहर के जीवन सदन में महामेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मधेपुरा और मुरलीगंज डाक अनुमंडलों के ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया। इस महामेला में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का आम जनों के बीच प्रचार प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने पर बल दिया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर मनोज कुमार, ने किया। मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को कार्य के प्रति सजग रहने और आवंटित लक्ष्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर काम करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान सुकन्या समृद्धि खाते का वितरण भी खाता धारको...