मुजफ्फरपुर, मई 2 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख मधु एस ने श्रमिकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की प्रगति व सफलता में श्रमिकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने श्रमिकों को प्रोत्साहित किया कि वे कार्य के प्रति सजग, ईमानदार, सतर्क व जिम्मेदार रहें। कार्यक्रम में श्रमिक कानूनों, अधिकारों, कर्तव्यों व संगठनात्मक उत्तरदायित्व से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...