अररिया, दिसम्बर 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के कार्यालय अधीक्षक संतोष झा का स्थानांतरण विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर हो गया है। इस मौके पर उन्हें सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर पाग, माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। समारोह में विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं चादर देकर सम्मानित किया। मौके पर सभी ने संतोष झा के विभागीय कार्य के प्रति लगन, मेहनत और तत्परता की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक विद्युत अभियंता अररिया विकास कुमार एवं निशांत कुमार, आई टी मैनेजर निकेत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जोकीहाट अजीत कुमार, विजय मालाकार, राजेश कुमार, शाहनवाज, स्नेहिल रजत आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...