बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विस्तारीकरण परियोजना के तहत कार्य कर रहे आरबीएस के बीएक्सपी साइट पर कार्यरत पनसल्ला के सुपरवाइजर 50 वर्षीय शंभू कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। दूसरे सुपरवाइजर उसे बाइक से इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगे। धत्ता मोड़ के समीप तबीयत और बिगड़ जाने पर उन्हें एक वाहन से निरामया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उक्त सुपरवाइजर के शव को बरौनी रिफाइनरी के बापू पार्क के समीप रखकर परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे। मुआवजा की मांग को लेकर लोग रातभर प्रदर्शन करते रहे। बाद में मटिहानी विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह तथा बीटीएमयू प्रबंधन एवं आरबीएस कंपनी के अधिकारियों के बीच त्रिपक्षीय बातचीत हुई। बातचीत में मुआवजा के तौर पर करीब 13 लाख रुपये देन...