शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- शाहजहांपुर। बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में कई जगह केबल डालने का कार्य किया गया, जिस कारण बहादुरगंज, लकड़ी मंडी, घंटाघर सहित कई जगह अलग अलग समय में करीब चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों के घरों लगे इनवर्टर जबाव दे गए और पानी पीने को तर गए। बाद में कार्य पूर्ण कर केबल डालकर बिजली सप्लाई शुरू करा दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...