शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर। नगर के ककरा कलां व गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व जर्जर तार बदलने के चलते अलग अलग समय बिजली सप्लाई बंद रहेगी। ककरा कलां के आनंदपुरम में तार बदलने के चलते सुबह दस से पांच बजे तक बंद रहेगी। वहीं गोविंदगंज के तेल टंकी फीडर पर 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के चलते सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जेई कफील व अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...