सोनभद्र, नवम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर तीन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया। निर्धारित लक्ष्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंकर्स की तरफ से ऋण स्वीकृति की समीक्षा की। प्रगति धीमी पाये जाने पर एलडीएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत विद्यालयों के सौदर्यीकरण समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रगति के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें। जिस पर डीआईओएस को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर क...