सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बूढ़ी राप्ती नदी के लखनापार-बैदौला तटबंध पर अहड़ी व भैसहवा गांव के पास हो रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड को निर्देश दिया कि 15 जून तक सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...