देवरिया, जुलाई 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के हेतिमपुर नगर पंचायत के रामजानकी मठ में हो रहे निर्माण कार्य का प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कार्य में गुणवत्ता की कमी देख कृषि मंत्री अधिकारियों व ठेकेदार पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि सड़ा जंगला निकाल कर फेंको, अगर यह जंगला कल तक नहीं हटा और लगा रह गया तो जान ले लूंगा। बता दे रहा हूं। कृषि मंत्री के तेवर देख अधिकारी सहम गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता। हेतिमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में राम-जानकी मठ में पर्यटन विभाग से हाल, शौचालय व अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शा...