हरिद्वार, अप्रैल 27 -- चिन्मय डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदेश की संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रविवार को मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन उत्तरकाशी से स्वामी देव आत्मानंद ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अपने कर्म को निष्ठा भाव से करते रहना चाहिए। कार्य की कुशलता ही जीवन का सही मार्ग है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि चिन्मय महाविद्यालय के अध्यनरत छात्र आज देश-विदेश में कार्यरत हैं। जिन्होंने राज्य के साथ-साथ कॉलेज का नाम भी रोशन किया है। कहा कि छात्रों को अपनी प्रतिभा के अनुरूप कड़ी मेहनत कर जीवन में अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का लगातार प्रयास करने रहना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक अग्रवाल ने कॉलेज का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया और महाविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया।

हिं...