हरदोई, जून 30 -- हरदोई। बिना कार्य किए ही प्रधान व सचिव से सांठ गांठ कर वेतन आहरित करने वाले सफाई कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी किए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया इन सफाई कर्मचारियों की तैनाती वाली ग्राम पंचायतों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में स्पष्ट है इन कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई का कार्य नहीं किया गया। बताया आरोप पत्र का साक्ष्य सहित जवाब न मिलने पर वेतन वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया बसेन में तैनात मीरा, सकरौली में तैनात संदीप कुमार, पीपरगांव में तैनात कन्हैयालाल, मुर्तजानगर में तैनात अनिल कुमार, आटामऊ में तैनात श्रीपाल, माधौगंज में तैनात राजेश कुमार, कासिमपुर में तैनात रमाकांत, आदमपुर में तैनात सुमन देवी, सुरजीपुर में तैनात संजय कुमार, बर्रा धूमन में तैनात य...