कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित विधि महाविद्यालय में बुधवार को संस्थान के दिवंगत फाउंडर मेंबरों की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसी अवसर पर "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - वरदान या अभिशाप" विषय पर एक संगोष्ठी (सेमिनार) का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के रजिस्ट्रार डॉ. सदीक रजक थें। मंच पर संस्थान के सचिव डॉ. डी.एन. मिश्रा, कार्यवाहक चेयरमैन गणेश प्रसाद स्वर्णकार, नवादा लॉ कॉलेज की शिक्षिका छमा सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थें। अतिथियों ने कॉलेज के दिवंगत फाउंडर मेंबर - सदानंद भदानी, अनुप कुमार वर्मा, ललन नारायण मिश्रा, सरगुणा देवी, अनिश पंकज, पन्ना लाल जोशी, सुखदेव चौधरी और अमरनाथ पाण्डेय की प्रतिमाओं का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के स...