सहरसा, सितम्बर 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। अमृत भारत योजना के तहत तैयार किए गए सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का उदघाटन फिलहाल टल गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर, को होना था, लेकिन कार्य अधूरा रहने के कारण तिथि आगे बढ़ा दी गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार स्टेशन भवन का निर्माण कार्य तो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन पार्किंग एरिया, प्लेटफॉर्म संख्या-2, बिजली वायरिंग, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्रियों के लिए पेयजल जैसी कई आवश्यक सुविधाओं का कार्य शेष है। निर्माण कार्य कर रहे संवेदक ने भी स्वीकार किया है कि सभी अधूरे कार्य पूरे करने में कम से कम 10 दिनों से अधिक का समय लगेगा। अनुमान जताया जा रहा है कि यदि शेष कार्य समय पर पूरा हो गया तो 25 सितंबर को उदघाटन हो सकता है। गौरतलब है कि स्टेशन निर्माण का कार्य पिछले एक वर्ष से अ...