पौड़ी, जुलाई 6 -- पौड़ी। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। डीएम व एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण व बैठक करते हुए अफसरों को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने जिला पंचायत के एएमए और अधिशासी अभियंता लोनिवि को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा निगरानी निरंतर जारी रहे। डीएम ने बाघखाल से नीलकंठ पैदल मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था के लिए वन विभाग, उरेड़ा और जिला पंचायत को क्षेत्र बांटकर अपने अपने क्षेत्रों में पर्याप्त सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को नीलकंठ मार्ग पर जगह-जगह पड़े मलबे को हटाने व जल संस्थान को मंदिर परिसर के बाहर तक पेयजल व्यवस्था करने को कहा...