जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े कार्यो की समीक्षा सिकरारा ब्लॉक पर शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने की। जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, जमा करने और डिजिटाइजेशन की स्थिति देखी। अधिकारियों से कहा कि काम में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करें, ताकि प्रक्रिया तेजी से चल सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि बूथवार प्रगति हर दिन जांची जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों पर कार्य धीमी है उसमें तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्र बांटने और फीडिंग के काम में लापरवाही न बरती जाय। सभी कार्य समय पर और ठीक तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खुद कई बीएलओ से फोन पर बात कर काम की स्थिति भी जानी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी...