गोपालगंज, जून 3 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कार्यों में शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभागों की राज्यस्तरीय रैंकिंग पर पैनी नजर रखी जाएगी। ये निर्देश जिले में नवपदस्थापित डीएम पवन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में संचालित सभी संभागों के कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने सभी संभागों में जाकर कर्मियों की उपस्थिति, कर्म पुस्त, पंजियों के संधारण और कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जिला नजारत शाखा में कर्मी द्वारा कार्यालय में टी-शर्ट पहनने पर डीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। निर्देश दिया कि कार्यालय अवधि में इस प्रकार के ड्रेस नहीं पहने। जिला राजस्व शाखा में कर्म पुस्त एवं पंजियों के अवलोकन के क्रम में बेहतर ढंग से संधारित पाए जाने पर प्रधान लिपिक अखिलेश कुमार सिंह से प्रसन्नता व्यक्त की...