सोनभद्र, जून 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं से संतृप्त करने में शिथिलता बरतने पर पांच अधिकारियों से स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, कौशल विकास मिशन के तहत ब्लाक चतरा में योजनाओं से संतृप्त करने की प्रगति व इंडीकेटर्स की फीडिंग व इंडीकेटर्स की प्रगति में शिथिलता बरती जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकरी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला समन्वयक कौशल विकास को स्पष्टीकरण...