कौशाम्बी, जनवरी 6 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को विकास खंड कड़ा के केसारी गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को देखा। गांव में डीएम को पाकर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग किया। इस पर डीएम ने बीडीओ कड़ा को निर्देशित किया कि सभी पात्रों को योजना से लाभान्वित कराएं। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि केसारी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कर गरीब व आवासहीन 103 पात्र परिवारों का नाम आवास प्लस सूची में जोड़ा गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र परिवार छूटने न पाए तथा उप जिलाधिकारी से समन्वय कर आवास बनाए जाने के लिए आवश्यकतानुसार भूमि चिन्हित किया जाए। इसके अलावा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़े जाने तथा ...