मऊ, मई 18 -- मऊ, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान एडीएम ने कहा कि कार्य में लापारवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों में फागिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। वर्षा ऋतु से पूर्व नाला एवं नाली की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयो की वसूली शत प्रतिशत पूर्ण कराने को कहा। इस दौरान वंदन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कूड़ा निस्तारण के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में ...