गाजीपुर, जून 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कंवर्जेंस समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने ब्लाक मनिहारी एवं सदर के बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश किया है निर्माणाधीन शौचालयों को 10 दिनो के अन्दर पूर्ण कराये। इसके अलावा सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों पर कराये जा रहे कार्यों की जानकारी नहीं देने पर सीडीपीओ मरदह का वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, परियोजना कार्यालय निर्माण की स्थिति, अपग्रेडेशन शौचालय निर्माण की स्थिति, कायाकल्प या लार्निग लैब...