गोपालगंज, जुलाई 13 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। सारण क्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार ने मीरगंज के थानाध्यक्ष को कार्यों में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार को 24 घन्टे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सारण क्षेत्र के डीआईजी ने 11 जुलाई को पत्र भेजकर लाइन हाजिर का आदेश दिया था। जिसके बाद शनिवार की रात को उन्हें लाइन हाजिर करते हुए 24 घन्टे के भीतर योगदान करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...