छपरा, जून 14 -- दिघवारा निसं। कार्यों में लापरवाही को लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (पूर्वी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी राहुल कुमार द्वारा शुक्रवार की देर रात विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (पूर्वी) अंतर्गत स्थित फ्यूज कॉल सेंटर एवं पावर सब स्टेशन शीतलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फ्यूज कॉल सेंटर को संचालित नहीं पाया गया, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों के समय पर निवारण में गंभीर लापरवाही उजागर हुई। मौके पर पाई गई अनियमितता को देखते हुए एमडी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (पूर्वी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित...