रांची, फरवरी 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस कोटा के विभिन्न बोर्ड-निगम आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों और कांग्रेस अग्रणी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों, विभाग के अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की रविवार को बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू भी शामिल हुए। बैठक में के. राजू ने सभी को अपने कामों में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए आपकी नियुक्ति संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर सरकार ने की है। कार्यों में शिथिलता और कोताही नहीं चलेगी। अगर कार्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे उचित माध्यम से सरकार के समक्ष रखकर उसके निराकरण का प्रयास करें। सरकार द्वारा गठित सभी बोर्ड-निगम-आयोग अपनी अलग पहचान रखते हैं। सरकार के प्...