दरभंगा, जून 14 -- केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रखंड के विभिन्न विभागों में बेहतर प्रदशन के लिए कर्मियों को सम्मानित किया गया। अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सह अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल ने सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम कचहरी के सचिवों में पैगंबरपुर की सचिव उषा झा, छतवन के मो. अब्दुल कलाम, नयागांव की छेमा कुमारी तथा केवटी के जय नारायण सहनी हैं। अन्य कर्मियों को भी बेहतर काम के लिए सम्मान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...