बक्सर, फरवरी 1 -- 12 फरवरी जदयू के नगर व प्रखंड अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता धरना देंगे पीसीसी सड़क, नाली व गली के निर्माण में बरत रहे गड़बड़ी डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 100 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इन योजनाओं में पीसीसी रोड, नाली और गली है। हर योजना में प्राक्कलित राशि के अनुसार काम नहीं हो रहा है। कई योजनाओं पर तो काम शुरू हो गया है, लेकिन प्राक्कलित राशि का बोर्ड नहीं लगा है, जिससे नगरवासियों को यह जानकारी नहीं हो रही है कि कितनी लागत से कार्य हो रहा है। यही बोर्ड लगा रहता तो लोगों को जानकारी होती और गलत कार्यों को योजना स्थल पर ही विरोध कर सही काम कराया जाता। कई जगह तो बनी सड़क उखड़ने लगी है और भीतर का गिट्टी दिखाई पड़ने लगा है। सरकार की छवि बदनाम होते देख जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नया थाना के पास बैठक कर ...