वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने शुक्रवार को वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य परियोजना प्रबंधक कार्यालय के सभागार में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। चेयरमैन ने कहा कि वाराणसी जंक्शन पर विकास कार्यों में परम्परा, संस्कृति और आधुनिकता का समन्वय सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कैंट स्टेशन के चरणबद्ध पुनर्विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा स्टेशन के उन्नयन, यात्री सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता प्रबंधन, सुरक्षा तथा सौंदर्यीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके पूर्व उन्होंने एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैकल्टी) का भी निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली देखी। इसके अतिरिक्त उ...