फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- सदर तहसील में कार्यरत कई लेखपालों पर अपने शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ गई। प्रशासन ने अपने क्षेत्र में लंबे समय से जमे आधा दर्जन से अधिक लेखपालों को इधर से उधर कर दिया। सदर तहसील के अंतर्गत विभिन्न राजस्व क्षेत्र में कई लेखपाल काफी समय से अपने-अपने क्षेत्र में जमे हुए थे। वहीं कई लेखपालों की शासकीय एवं अन्य कार्यों में लेखपाल लापरवाही प्रशासन के सामने आ गई। प्रशासन ने ऐसे आधा दर्जन से अधिक लेखपालों का दूसरे क्षेत्रों में तबादला कर दिया है। सदर तहसील में कार्यरत सात लेखपालों के कार्य क्षेत्र बदलते हुए स्थानांतरित लेखपाल को नवीन तैनाती स्थल पर चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...