खगडि़या, मई 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम अमित कुमार पांडेय ने जिले के सभी अंचलों के सीओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर सभी सीओ पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं इसकी प्रतिलिपि डीएम ने मुंगेर कमिश्नर व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को भी दी है। बताया जा रहा है कि बीते 15 मई को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के अध्यक्षता में वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में खगड़िया जिले के सभी अंचलों में सरकारी भूमि के दाखिल खारिज, अभियान बसेरा टू के तहत भूमि आवंटन परिमार्जन प्लस आवेदनों का निष्पादन एवं आरओआर में एक माह में अपेक्षित प्रगति नहीं है। ऑनलाइन जमाबंदी के लगान की भी स्थि...