रामपुर, नवम्बर 3 -- सीएचसी शाहबाद में सोमवार को एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने की। बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। साप्ताहिक बैठक के दौरान डॉ. संतोष कुमार ने उपस्थित एएनएम से व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली और टीकाकरण कवरेज से जुड़ी रिपोर्ट मांगी। कई उपकेंद्रों में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर उन्होंने नाराज़गी जताई। नोडल अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा में यह भी सामने आया कि कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य से कम है। इस पर डॉ. कुमार ने संबंधित एएनएम को कड़ी चेतावनी दी और निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर ...