सोनभद्र, अगस्त 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को सीमा सीमा के अंदर शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनआरएलएम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों एवं सड़कों की मरम्मत प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। ब...