लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में चालू कार्यों का आवंटन करने की मांग उठाई गई है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने नए वित्तीय वर्ष के एक माह बीतने पर भी कार्य आवंटित न किए जाने पर विभागाध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा कि निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति प्रभावित होगी। इस संबंध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इं.एनडी द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है। कहा कि अप्रैल एवं मई के दृष्टिकोण से निर्माण एवं मरम्मत कार्य के संपादन के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है। इन मौसमों में विभाग निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति प्राप्त कर सकता है। अभी तक चालू कार्यों पर विभाग की ओर से आवंटन न किए जाने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने की संभावना है। उचित होगा कि विभागीय हित म...