साहिबगंज, फरवरी 15 -- कार्याशाला में दी गई एचआइवी व एड्स कार्यक्रम की जानकारीसाहिबगंज। संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में गुरुवार को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से जिला पीएलएचआईवी नेटवर्क सदस्यों की कार्यशाला हुई। कार्याशाला में मुख्यरूप से सीएस डॉ अरविंद कुमार, प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार व झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह मुख्यरूप से शामिल थे। मौके पर सीएस ने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों का बेस लाईन रक्त जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ कोई भेदभाव करता है या किसी डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन करने से मना करता है तो एचआईवी/एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) एक्ट 2017 के तहत उसे एक लाख ...