मुरादाबाद, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद दौरे का असर सभी विभागों में दिखा। बारिश के बीच विकास भवन के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत मौजूदगी रही। कर्मचारी अपने विभाग के मुखिया से सीएम के कार्यक्रम के दौरे का अपडेट लेते रहे। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे। इसके बाद प्रमुख और जिम्मेदार अधिकारियों ने बिलारी क्षेत्र के पीपली गांव की ओर रुख किया। सभी विभागों में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रमों का विवरण अपडेट होता रहा। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने दोपहर बाद कार्यालय पहुंचकर विभागीय तैयारी पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...