उन्नाव, अगस्त 4 -- उन्नाव संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से वाहन लाइसेंस संबंधी रजिस्टर गायब होने पर वरिष्ठ सहायक ने पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस में तहरीर देकर अमिता तिवारी ने बताया कि वह सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय उन्नाव में लाइसेंस अनुभाग में जुलाई 2021 से वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। लाइसेंस संख्या यूपी 35 20070079553 की बैकलॉग फीडिंग के लिए आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुआ। जिसका रजिस्टर ढूंढा गया, मगर बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिला। वर्ष 2007 लाइसेंस संख्या 79315-79700 रजिस्टर वर्ष 2007 में सतीश मिश्रा लाइसेंस लिपिक के पद पर तैनात थे। 2013 में बैकलॉग फीडिंग के लिए एक कंपनी से अनुबंध हुआ था। जिनके द्वारा मैनुअल रजिस्टर में ऑनलाइन फीडिंग की गई थी...