नई दिल्ली, मार्च 9 -- 06 कैडर अब तक बन चुके हैं अग्निवीर के 21 साल अधिकतम आयु है सभी कैडर के लिए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अग्निपथ योजना के प्रभावी रूप से लागू होने के बाद उसके स्वरूप में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। थल सेना ने अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट (कार्यालय सहायक) का एक और कैडर बनाया है। इसी के साथ अब सेना में कुल छह किस्म के अग्निवीरों की भर्ती होने लगी है। इनके लिए शैक्षिक योग्यताएं भी अलग-अलग रखी गई हैं। सेना के दस्तावेज के अनुसार, पहला कैडर अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) का है, जिसमें 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास युवाओं की भर्ती सैनिकों के रूप में होती है। दूसरा कैडर अग्निवीर (टेक्निकल) है, जिसमें 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास नौजवानों को लिया जाता है। इन्हें तकनीकी कार्य में लगाया जाता है। तीसरा कैडर अग्निवीर ऑफिस असिस्टे...