दरभंगा, जनवरी 15 -- गौड़ाबौराम। प्रखंड अंचल कार्यालय में समय पर नहीं आते कर्मचारी और अधिकारी जिससे आमजनों की परेशानी बढ रही है। गुुरुवार को कार्यालीय कार्य से प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे नदैई पंचायत के महिलाओं ने बताया कि वे लोग ठीक 10 बजे यहां आये हैं तबतक मुख्य गेट का ताला भी नहीं खोला गया था। झाड़ू कशों के अनुरोध पर एक गार्ड आकर ताला खोल दिए फिर वे लोग बरामदे पर बैठकर कर्मचारियों के कार्यालय आने का इंतजार कर रही हैं। महिलाओं ने अपने मोबाइल पर अंकित समय देखकर बताया कि ठीक 10:30 बजे कार्यालय का परिचारी सगुनी पासवान कार्यालय पहुंचे। विस्वान के आपरेटर कौशल झा, 10:29 बजे, प्रखंड नाजिर इंद्र मोहन 10:30 बजे, पीओ प्रभात झा 10:37 बजे, अंचल कार्यालय के आपरेटर 10:45, बजे स्वक्षता आपरेटर अबुत्ल्लाह 11 बजे, कार्यपालक सहायक आवास जुनैद 11:05 बजे,अंचल न...