सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्र, सरकारी व निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहने स्कूल व कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगें। इसको लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने पत्र जारी किया है। बीएसए ने पत्र में बताया कि एमवी एक्ट के तहत दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर बीआरसी, सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारी दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...