काशीपुर, सितम्बर 11 -- जसपुर। पूर्ति निरीक्षक को देरी से आना भारी पड़ गया। मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएसओ ने उसे अपने कार्यालय से अटैच किया है। गुरुवार को कुछ सोशल मीडिया पोर्टल ने पूर्ति निरीक्षक मीनाक्षी रावत के देर से कार्यालय आने की खबरें प्रसारित कीं। साथ ही डीएसओ से कार्रवाई की बात पूछी। डीएसओ विनोद तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक मीनाक्षी रावत को कार्यालय में देरी से आने के चलते अपने कार्यालय में अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। पूर्ति निरीक्षक मीनाक्षी रावत शुक्रवार को डीएसओ के कार्यालय में अपनी योगदान आख्या देंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...