बेगुसराय, अगस्त 16 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे पीडब्ल्यूआई कार्यालय गढ़हरा में अचानक जर्जर छत का एक टुकड़ा नीचे गिरने से कार्यालय में काम करने वाले कर्मी सहम गए। हालांकि, बड़ी घटना होने से बच गयी। कर्मी विकास चन्द्र सिन्हा ने बताया कि सभी लोग टेबल पर काम कर रहे थे। कुछ काम से अन्य कमरे में गए थे। उसी दौरान यह घटना हुई। वहीं, बरसात के दिनों में रेलवे कॉलोनी में कई क्वार्टरों में छत से पानी रिसने से लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सचिन वर्मा ने बताया कि उनके क्वार्टर की स्थिति भी बहुत ही ख़राब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...