भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर। आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए आरपीएफ कार्यालय के मरम्मत का काम बुधवार की सुबह से युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया था कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी थी। हालांकि घटना के वक्त कार्यालय बंद था। इस घटना में कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया। इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने जीआरपी में सनहा दर्ज करवाया है। फिलहाल आरपीएफ कार्यालय का काम दूसरी जगह से की जा रही है। बताया गया है कि एक दस दिनों के अंदर कार्यालय के मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...